ख़ौफ़नाक मोहब्बत
लेखक = फणिन्द्र भारद्वाज
पात्र परिचय =
कहानी का मुख्य पात्र = चंदा
दुधिया चंदा का पहला आशिक =अविनाश
चंदा का भाई =प्रतीक
चंदा के भाई का दोस्त =रवि
प्यार को अक्सर आपने प्यारा ही समझा है
आज के किस्से में हम आपको प्यार के कुछ खौफनाक ओर खूंखार किस्सों से रूबरू कराएंगे
चंदा नाम की लड़की थी वो बहोत ही खूबसूरत थी
वह चांदनी रात में पैदा हुई थी इसलिए घरवाले उसे चंदा
कहकर बुलाते थे हालाकि उसका नाम चंद्रकांता रखा गया था
वह इतनी सुंदर थी की कई बार उसके घर के लोग भी उसकी सुंदरता पर बहक जाते थे
बुरे समाज से बचाने के लिए उसके मां बाप ने उसकी पढ़ाई भी पर पूरी तरह रोक लगा दी थी और उसका घर से बाहर निकलना भी सख्त मना कर दियाथा उसकी सुंदरता ही उसकी सारी खुशियां छीन रही थी उसकी सुंदरता अब उसके लिए सजा बन गई थी गांव से दूर शहरों में भी चंदा की सुन्दरता के हीचर्चे चलते थे
पहली नज़र में ही हर कोई उसका दीवाना हो जाता था
सदियों पुराना आशिक हो जाता था उसके लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते थे उसे अपनी सुन्दरता पर गुरूर भी था जो होना भी जरूरी था क्युकी वोसुंदर ही बहोत थी
अपनी सुन्दरता के चलते ही वह किसी से मिल नही पाती न स्कूल जाती ना खेलने जाती हमेशा उसी चार दिवारी के अंदर पड़ी रहती थी उसे उस चारदिवारी में रह रह कर घुटन सी होने लगी थी अब उसने उस चार दिवारी से निकलने का फैसला कर ही लिया था उसपे मर मिटने वाला तो पूरा शहर थालेकिन उसे ऐसे शख्स की तलाश थी जो उसके लिए मार सके क्योंकि उस चार दिवारी से बाहर निकलना इतना आसान नहीं था क्योंकि उसके दोनो भाईओर चाचा दोनो और पापा सभी लोगों की नजर चंदा पर ही रहती थी
सब पहरेदारों की तरह उसकी निगरानी करते थे
जो चंदा को लेजाता तो पहले उसे इनसे लड़ना पड़ता जिसमे वो जरूर मारा ही जाता इसी वजह से किसी की हिम्मत भी नही होती थी की आंख उठाकरभी देख सके
उसके यहां हर रोज एक दूधिया दूध देने आता था
जो देखने में भी बहुत अच्छा था और शरीर से भी बहुत अच्छा था चंदा चोरी छिपे रोज़ उसे देखा करती थी और उसे पसंद भी करने लगी थी उस दूधिए कानाम अविनाश था जो करीब 22/23साल का नौजवान लड़का था
अविनाश जब भी दूध देने चंदा के घर जाता था चंदा फौरन उसे देखने के लिए बालकनी में किसी न किसी बहाने से आ ही जाती थी लेकिन अविनाश इसबात से बिलकुल अनजान था लेकिन एक दिन अविनाश की नजर गई उस बालकनी में जहां से चंदा उसे बड़ी देर से देख रही थी मानो उसे कुछ कहना चाहरही हो अविनाश तो उसे देख कर ही उसपे फिदा हो गया जब चंदा को लगा कि वो भी उसपे फिदा हो गया है तो उसने सारी बात इशारों में ही अविनाश कोबता दी और अविनाश भी अच्छी तरह से सारी बात भांप गया और चंदा को भी सारी साजिश एक कागज में लिख कर उसे थमा दिया
अगले दिन वह बाजार से जहर की पुड़िया ले आया और अपने साथ ले लिया और फिर हर जगह दूध देने के लिए चल दिया जब अविनाश ने सारे घरों मेंदूध दे दिया
फिर चंदा के घर दूध देने चल दिया चंदा के घर से कुछ दूर पहले ही उसने सारी जहर की पुड़िया दूध में घोल दी
और चंदा के घर वही दूध दे दिया और चला गया लेकिन उसे मालूम नहीं था की उसके हाथ से आज कितने बेगुनाह लोग मारे जायेंगे क्योंकि वो दूध तोचंदा के घर वालों ने गांव के मंदिर में चल रहे भंडारे में दान कर दिया था
मंदिर में उस दूध की खीर बनाई गई उस खीर को जितने लोगो ने खाया सब बेमौत मारे गए जब पुलिस ने छानबीन की तो पाया कि वो दूध चंदा के घर सेआया था तो चंदा के घरवालों को बुलाया और पूछताछ किया तो मालूम हुआ की दोशी तो अविनाश है फिर अविनाश को बुलाया गया और इतने लोगोंको मारने के जुर्म में उसे गांव के बीचोबीच जिंदा जला दिया अपने बेटे की नीच करतूत पर शर्मिंदा मां बाप ने भी खुद खुशी कर ली कहानी अभी यहां खत्मनहीं हुई
कुछ ही महीने ही बीते थे इस घटना को
की चंदा के छोटे भाई जिसका नाम प्रतीक था
उसका नाम रवि था रवि अक्शर चंदा के घर आता रहता था
चंदा के मां बाप को भी कोई ऐतराज भी नहीं था क्योंकि
रवि प्रतीक के बचपन का करीबी और बहोत भरोशेमंद दोस्त था अब चंदा ने नया खेल खेला वह प्रतीक को हमेशा
अपने साथ ही रखती थी अपने से दूर होने नही देती थी
कभी किस्से कहानी तो कभी खेल खिलोने में उसे उलझा देती थी इससे जो प्रतीक का दोस्त प्रतीक से मिलने आता था उसे भी चंदा के पास ही जानापड़ता था
चंदा भी उसे अपने प्यार में उलझाने लगी वह उससे खूब मीठी मीठी बातें करती हंसी मजाक करती और उसकी तारीफ करती थी धीरे धीरे रवि भी उस केप्यार में फंस ही गया चंदा को जब लगा की वो अब उसके जाल में फंस गया है तो इस बार चंदा ने सारी साजिश खुद बनाई और सारी कहनी के साथ एकचिट्ठी में लिखी और अगले दिन सुबह जब रवि आया प्रतीक से मिलने तो चंदा ने मौका देखकर वो चिट्ठी रवि को थमा दी रवि जैसे वो चिट्ठी पाया वाजल्दी घर आ गया और बड़ी उत्सुकता से वो चिट्ठी पढ़ने लगा
पूरी चिट्ठी पढ़ कर रवि को सारी कहनी समझ आ गई और वह राजी भी हो गया रवि ने जो प्लान बनाया था उसे उसने एक चिट्ठी में लिखकर अगले दिनचंदा को दे दिया
अगली रात करीब साढ़े बारह बजे रवि तेज धार की एक तलवार ले कर चंदा के घर आया घर में सभी लोग सो रहे थे
रवि बड़ी तेजी से घर के सभी लोगो के बिस्तरों के पास गया
और गहरी नींद में सो रहे सभी घरवालों को गहरी नींद में ही सुला दिया और फिर वह चंदा के कमरे में गया
चंदा उसके इंतजार में ही बैठी थी दोनो जल्दी से उस चादीवार से बाहर आए वो लोग घर से निकल कर धीरे धीरे वहां पहुंच गए जहां अविनाश को जिंदाजलाया गया था
वहां से एक कराहती हुई आवाज आई आवाज ने पूछा इतनी रात में कहां जा रही है चंदा
फिर उस आवाज ने एक और सवाल किया
ये कोन है क्या इसी ने तुझे उस चारदीवारी से आजाद कराया है और कितनो को मार दिया इसने
चंदा तू सचमे एक जिंदा डायन है जैसे मुझे खा गई वैसे ही तू इसे भी एक दिन खा जायेगी तूने मेरा परिवार उजाड़ दिया और अपना भी परिवार उजाड़ दियाअब क्या इसका भी परिवार उजाड़ेगी ये सब सुनकर रवि की धड़कने बढ़ गई
उसके रोंगटे खडे हो गए और उसके हाथ पैर भी कांपने लगे
उसे कुछ समझ नहीं आ रहा था
उसने बिना कुछ सोचे अपनी तलवार से चंदा के दो टुकड़े कर दिए और फिर वहां से जितनी तेज हो सका उतनी तेज भागा अगली सुबह ये ख़बर पूरे गांव मेंआग की तरह फैल गई की चंदा के घरके सारे सदस्यों की हत्या हो गई
और चंदा की भी हत्या हो गई हत्या किसने की इसका किसी को पता नहीं चला पुलिस को रवि पर शक हुआ और वह छानबीन करती रही लेकिन रवि काकही पता नहीं चला
रवि कहां चला गया इसका आज तक किसी को पता नहीं चला
Labels: story
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home