सफ़र
शर्मा जी बड़े सज्जन व्यक्तित्व वाले इंसान थे साथ ही
साहित्यिक प्रतिभा के धनी थे समाजिकता से ज्यादा उन्हें साहित्य से लगाव था
भोर होते ही अपनी लेखनी शुरू करते थे और उसी में पूरी शाम बिताते थे उनके इसी दृष्टिकोण से कुछ लोग तो उनकी आलोचना करते थे तो वहां कुछलोग उनकी सराहना भी करते थे शर्मा जी का जीवन बड़ा सदगी भरा था उनकी जिंदगी में ज्यादा कोई चमक धमाक नहीं थी उनके दो बेटे श्याम और शशिवे भी अपने पिता की तरह ही सहज सरल और सादगी पूर्ण जीवन ही पसंद करते थे श्याम छोटा था और शशि बड़ा था शशि अपने छोटे भाई को बहुतप्रेम करता था तो वही श्याम अपने बड़े भाई का बहुत सम्मान करता था अपने दोनों बेटों के संस्कार देख कर शर्मा जी मन ही मन बहुत खुश होते थे श्यामऔर शशि दोनों पढ़ाते थे श्याम चौथी कक्षा में तथा शशि छठी कक्षा में था दोनों ही अपने विद्यालय के तेजस्वी छात्र थे उनके अध्यापक गणों का कहनाथा
कि वे अपनी कक्षा में सबसे बुधिमान बच्चे हैं इसलिए घर गांव शहर तथा स्कूल में भी उनका सम्मान किया जाता था तथा सभी अध्यापक उन्हें प्रेम करते थे
उनकी माता जी बहुत ज्यादा आध्यात्मिक महिला थीं
वे ईश्वर में अटूट आस्था रखती थी बिना ईश्वर की आराधना किये वे भोजन को हाथ लगाना भी पाप समझती थी तथा बच्चों को भी सदबुद्धि देती थी
शर्मा जी का परिवार बहुत ही सकारात्मक परिवार था
शर्मा जी बच्चों की पढ़ाई और अनुशासन दोनों में बहुत ही सख़्त थे मगर कहीं ना कहीं उनमें भी पिता होने की हमदर्दी थी अपने बच्चों के प्रति इसलिएबच्चों की
ख़ुशी भी पूरी करने के लिये उत्सुक रहते थे
साल बीते परीक्षा ख़त्म हुई विद्यालय में गर्मियों की छुट्टियाँ दी गयीं इस बार गर्मी की छुट्टियों में बच्चों ने बाहर घुमने की जिद की अब पहली बार बच्चों नेजिद की थी तो शर्मा जी को भी अहसास हुआ कि ये जिद तो पूरी करनी ही पड़ेगी इसलिए उन्हें बच्चों की जिद को टाला नहीं बल्की उन्होंने बच्चों से कहाअगली तीन तारीख़ तक सब तयारी कर लो घुमने चलेंगे शर्मा जी के दोनो बेटे ख़ुशी से झूम उठे सब अपने-अपने जरूरी ससमान तय्यार करने की लिस्टबनाने में जुट गए दिन रात करके के आखिर वो दिन आ ही गया जब तीन तारीख आ गई सुबह का मौसम काफी सुहावना था हल्की फुल्की धूप थीआसमान नीला नीला चमक रहा था नीले आसमान में कुछ सफेद बदल उसकी खुबसूरती बढ़ा रहे थे सब की सारी तयारी हो चुकी थी तो शर्मा जी सुबहही कैब बुक कर चुके थे अब इंतजार था तो बस कैब का सब बैचैनी से कैब का रास्ता देख रहे थे
कि कब कैब आए और फिर सफर शुरू हो इंतजार भी जल्दी खत्म हुआ आखिर कैब भी आ पहुंची सबने जल्दी से अपना-अपना सामान रखा औरअपनी-अपनी सीट ले ली किसी को आगे बैठना था तो किसी को पीछे विंडो सीट पे श्याम को मम्मी के साथ पिछली विंडो सीट पे बैठना पसंद था तोशशि को पापा के साथ आगे बैठ कर सवाल करना पसंद था तो सबने अपनी अपनी जगह ले ली और फिर गाड़ी शुरू हुई सब चल पड़े एक लंबे सफर पेसफ़र था शिमला में बर्फ देखने का फिर ऊंचे-ऊंचे पहाड़ घुमने का और फिर कुछ ऐतिहासिक पर्यटन स्थल देखने का गाड़ी अपनी रफ़्तार पर थी और सबलोग ड्राइवर से घुमने की जगह पूछ रहे थे और इसी तरह
बात-चीत करते करते वक्त बीतता गया किलोमिटर दर किलोमिटर वो सब शिमला के करीब पहुंच गए आखिर कई घंटे सफर करने के बाद सब लोगशिमला पहुंच गए श्याम और शशि बर्फ देख कर बहुत खुश हुए और बर्फ में खेलने लगे श्याम और शशि ने बर्फ में खूब कौतूहल दिखाया उनकी हरकतों सेशर्मा जी खूब हंस रहे थे
शाम हुई तो शर्मा जी ने होटल में ठहरने का प्रबंध किया सुबह होते ही सब लोग खूब घूमे ऊंचे पहाड़ पर नदियों में झरनों में सब लोग घूमे फिरे करीब 3 दिन हो चुके थे तो फिर शर्मा जी ने सब लोगो से घर जाने की तैयारी करने को कहा सब जाना तो नहीं चाहते थे मगर अब जाना ही था तो इसलिए सबलोग तैयार हो गए शर्मा जी ने सब सामान रखवाया और वापस घर आ गए अगले दिन फिर वही दैनिक दिन चर्या शुरू हो गई कुछ दिन सब यूं ही चल रहाथा कि एक दिन की सुबह कुछ ऐसा हुआ जो उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था हुआ यूँ की
रवीवार का दिन था शर्मा जी सुबह एक उपन्यास लिखने बैठे थे जिसका शीर्षक था एक लम्बा सफ़र जिसकी सूरत के कुछ हिस्से तो उन्होंने अपने पिछलेसफ़र के लिख दिए बाक़ी तो उन्होंने काल्पनिक लिख दिए और उन्होंने उस किताब को प्रकाशित किया कुछ दिन बाद वो किताब इतनी चर्चा में आ गई किलोग देश विदेश से बुलावा भेजने लगे शर्मा जी की एक झलक देखने को और इस तरह उनका वो लंबा सफर यूँ ही चलता रहा जैसी उनकी पुस्तक कासफर लंबा रास्ता जैसा उसका शीर्ष लंबा रहा वैसे ही उनकी जिंदगी का ये इत्फाक भी लंबा रहा इसलिए कहते हैं ना सफ़र से सीख मिलती है
बस सफ़र लंबा होना चाहिए
Labels: story
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home